Skip to content

रिजनिंग के प्रश्न हल करते समय दिमाग को रखें खुला-दीपक

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा मार्गदर्शक कक्षा के दूसरे दिन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी भूगोल अर्थशास्त्र विषयों के विद्यार्थियों को मनोयोग से अपने पाठ्यक्रम को पढ़ने की अपील की।उन्होंने कहा महाविद्यालय में इस प्रकार की कक्षा का शिक्षार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राम लखन यादव ने शिक्षण और शोध अभिवृत्ति के इकाई तृतीय चतुर्थ एवं पंचम बोध संप्रेषण एवं गणितीय तर्क और अभिवृत्ति को सरलता पूर्वक समझाया।
रिजनिंग मास्टर दीपक जी ने शिक्षार्थियों में तर्क शक्ति विकसित करने की बारीकियों सहित इसके प्रारम्भिक ज्ञान के प्रश्न हल कराया पूरा अभ्यास के साथ सभी के सहयोग से विभिन्न प्रश्नों को हल कराकर उनका मनोबल बढ़ाया।इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह ने अभ्यास पर बल देते हुए अपने विषय सहित सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ बनाने की सलाह दिया। महाविद्यालय हिंदी विभाग के शोधार्थी सुरेश कुमार प्रजापति ने पढ़ें तो ऐसे पढ़ें में पढ़ाई की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए एन सी ई आर टी और विषय की महत्वपूर्ण पुस्तकों को मनोयोग पूर्वक पढ़ने की सलाह दिया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार शर्मा आदि ने व्यवस्थापन सहयोग किया। कल दिनांक 11.3.2022 को हिंदी विषय की कक्षा संचालित होगी। प्रिया मौर्या, प्रेमलता, अतुल कुमार शर्मा मोनिका भारती, पीयूष, अन्नू शर्मा, चांदनी, बृजबाला कुमारी, अर्चना सिंह, प्रियंका यादव, हरिओम शरण शर्मा, अभिनव, पूजा, अन्नू राय, निकहत आदि का परफार्मेंस बेहतरीन रहा।