गाजीपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि ‘‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना‘‘ अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/ऑनलाईन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किये जाने के निर्देश के क्रम मे अभ्युदय प्रशिक्षण केन्द्रो मे प्रशिक्षण सत्रों के सफल संचालन हेतु कार्य योजना तैयार कराकर व्याख्यान आयोजित कराने, अतिथि प्रवक्ताओं की व्यवस्था करने, शिक्षण सत्रों के दौरान अभ्यर्थियों के लिए अन्य प्रशिक्षण संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु कोर्स कोआर्डिनेटर का चयन किया जाना है।
कोर्स कोआर्डिनेटर हेतु ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा, जो सिविल सेवा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण हो। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी न मिलने की स्थिति मे पी0सी0एस0 मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी का चयन किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना प्रस्ताव दिनांक 15.03.2022 सायं 05.00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी गाजीपुर के कार्यालय मे प्रस्तुत कर सकते है।