जमानियाँ(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पूर्वान्चल का आर्थिक विकास, समस्या और समाधान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव सिंह व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात पूनम तिवारी ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया।
विषय परिवर्तन करते हुए अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर व सेमिनार के समन्वयक डॉ ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्वान्चल की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधरित हैं।जनसंख्या की अधिकता, लघु एवं कुटीर उद्योगों का अभाव व राजनीतिक इच्छाशक्ति के कमी के कारण पूर्वान्चल पिछड़ा हुआ हैं।
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव सिंह ने इस महत्वपूर्ण विषय पर सेमिनार आयोजित करने के लिए अर्थशास्त्र विभाग का आभार जताया। डॉ सिंह ने पूर्वान्चल के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण इस भाग में उपजे हुए करप्शन को बताया। उन्होंने बिजली और पानी की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया। सेमिनार में डॉ मदन गोपाल सिन्हा, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ अखिलेश जायसवाल ने अपना विचार व्यक्त किया। रोजी, ज्योति, स्वाति सिंह, प्रिया मौर्य, आकांक्षा तिवारी, नाजिया, निकिता, महिमा, प्रेमलता, नीतू जायसवाल और तलत सहित कई विद्यार्थियों ने अपना शोध पत्र पढ़ा। कार्यक्रम में में डॉ अरुण कुमार, डॉ विपिन कुमार, डॉ सुनील कुमार चौधरी मौजूद रहे। अंत मे अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष और सेमिनार के सयोंजक डॉ शरद कुमार ने सेमिनार में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम का संचालन सेमिनार के सहायक समन्वयक व अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।