Skip to content

विधान परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए 9 अप्रैल को होगा मतदान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम सम्बन्धी नोटिस निर्धारित प्रारूप-1 पर हिन्दी/अग्रेंजी मे रिटर्निग आफिसर, गाजीपुर द्वारा आज दिनांक 15.03.2022 को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सूचना जारी की गयी है।

अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने सूचित किया है कि गाजीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य का निर्वाचन होना है। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निग आफिसर को या उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निग आफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 15.03.2022 से अपश्चात (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 03 बजे अपरान्ह के बीच कलेक्ट्रेट राइफल क्लब सभागार गाजीपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय मे परिदत्त किये जा सकेगें । नाम निर्देशन-पत्र के प्ररूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेगें। नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट राइफल क्लब सभागार गाजीपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में 21.03.2022 को पूर्वान्ह 11 बजे लिए जायेगे। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित मे प्राधिकृत किया गया हो उपर पैरा (2) में विनिर्दिष्ट आफिसरों मे से किसी को उसके कार्यालय में 23.03.2022 को अपरान्त 03 बजे के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 09.04.2022 को पूर्वान्ह 08 बजे और अपरान्ह 04 बजे के बीच मतदान होगा।