नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे फाटक के नजदीक बुधवार को भोर में एक पिकप पलटने की खबर मिलते ही पूरा नगसर थाना के स्टाफ सहित क्षेत्रीय ग्रामीण भी पहुंचे और जे सी बी मशीन बुलाकर घण्टों मशक्कत के बाद पिकप को बाहर निकाला गया तो उसमें तीन जिन्दा गाय समेत आठ गोबंश मिले और उसमें भी चार सांड़ मृत थे । गाड़ी को थाना में लाकर पशु धन प्रसार अधिकारी डॉ0 शशिभूषण ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया ।
नगसर थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी ने बताया कि बुधवार की भोर में राहगीरों ने फोन से पिकप पलटने की बात कही जिसपर पूरे स्टाफ के साथ ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। उसमे आठ गोबंश मीले जिसमे चार मृत थे। मौके से चालक फरार था। गाड़ी भी बिना नम्बर के थी।अज्ञात लोगों के खिलाफ गोबध अधिनियम की धारा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।