जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का समापन बुधवार को हुआ। जिसमें विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की कला सिखाया गया।
शिविर के आखिरी दिन आयोजित समापन कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पादन प्रजनन विभाग पीजी कॉलेज गाजीपुर के डॉ जी सिंह व महाविद्यालय प्रबंधक डॉ हरिश्चन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया। जिसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एकांकी नारी सशक्तिकरण‚ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर मोनो एक्टिंग‚ गीत‚ संगीत‚ नृत्य आदि को उपस्थित लोगों को खूब सराहा। इस दौरान प्रबंधक डॉ श्री सिंह ने विषम परिस्थितियों में प्रकृति के साथ जीने की सीख दी। विशिष्ट अतिथि रोवर्स रेंजर्स के जिला संयोजक डॉ. मनोज कुमार मिश्रा‚ वित्तीय व लेखा अधिकारी शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश गुलाब सिंह ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण से बच्चों की शारीरिक, मानसिक विकास होता है। इस दौरान बच्चों के नैतिक मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर के प्रशिक्षक पुष्पा यादव व रेंजर्स प्रभारी प्राचार्य डॉ ज्योत्सना पाण्डेय ने बच्चों के आत्म नियंत्रण के साथ-साथ सामाजिक नियंत्रण का पाठ पढ़ाया। आयोजित पांच दिवसीय शिविर में गांठ‚फांस‚ बंधन, सीटी के संकेत‚ प्राथमिक चिकित्सा, ध्वज शिष्टाचार‚ पुल एवं टेंट निर्माण आदि को विस्तार से सिखाया गया। इस मौके पर डॉ आलोक कुमार सिंह‚ सुमन यादव‚ सतेन्द्र कुमार‚ कमलेश कुशवाहा‚ अरविन्द्र कुशवाहा‚ अभय पाण्डेय‚ रमाकांत यादव‚ कंचन यादव‚ आलोक कुमार‚ मनोज कुमार गुप्ता‚ विद्या‚ कृति शर्मा‚ कविता यादव‚ दिव्या‚ नेहा यादव आदि मौजूद रहे।