Skip to content

उत्साह के साथ मनाया गया प्रेम व सौहार्द का महापर्व होली

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र में इस बार प्रेम व सौहार्द का महापर्व होली उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे, किशोर व युवाओं ने उत्साह के साथ एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामना दी गई । होली के त्यौहार पर बच्चे, किशोर व युवाओं में सुबह से काफी उत्साह देखने को मिला। घर-घर जाकर एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर बधाईयाँ दी तथा बड़ो का आशीर्वाद लिया। चारो तरह होली की धूम रही तथा कही-कही किशोर व युवा डीजे की धून पर थिरकते हुए दिखे।

बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से होली के रंग फीके पड़ गए थे। लेकिन इस बार सब कुछ ठीक ठाक होने के कारण होली की रंगत फिर से लौटी आयी। दो सालों से होली का त्यौहार ठीक से न मना पाने के कारण इस बार काफी उत्साह था सुबह से ही जगह-जगह युवाओं की टोलियां बाजार में निकली रंग गुलाल उड़ाते हुए और नाचते झूमते दिखाई दिए। इस बार केमिकल युक्त रंगों को लोगों ने नकार कर प्राकृतिक रंग व गुलाल से होली खेली। गुरुवार की सुबह से ही बाजार में कई प्रकार की गुलाल और रंग की दुकानें सजी गई थी। लोगों ने जमकर खरीददारी की।