Skip to content

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवम दस्तक अभियान को लेकर हुआ टास्क फोर्स की बैठक

ग़ाज़ीपुर। 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के सभागार में प्रभारी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें अभियान से संबंधित सहयोगी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें चलने वाले विशेष अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई। 2 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।दस्तक का शाब्दिक अर्थ है “दरवाजा खटखटाना” इस समयअवधि मे आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घरो पर भ्रमण कर आवश्यक जानकारी लेते हुऐ उचित सलाह देगी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि यह अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे चलना है। जिसमे सभी विभागों के आपसी समन्वय एवं पूर्ण सहभागिता से शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शतप्रतिशत प्राप्त कर सकते है। इसी क्रम मे उन्होंने बताया कि पंचायती विभाग की भुमिका मे समस्त ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्यों हेतु नोडल होगे तथा ग्राम निगरानी समिति के माध्यम से साफ- सफाई , कोविड प्रोटोकॉल, वीएचएनडी सत्र पर अपेक्षित सहयोग, जल निकासी, शुद्व पेयजल, गढ्ढो नालो नहरो की सफाई, तलाब जलाशयों की उचित मरम्मत एवं सफाई, कोविड / दिमागी बुखार लक्षण युक्त कि पहचान एवं प्रबंधन, सफाई, किटनाशको का छिडकाव तथा नियमित रूप से ग्राम संवेदिकरण का कार्य करेंगे।

इसी तरह नगर विकास / नगर पलिका मुहल्ला निगरानी का संवेदिकरण तथा मुहल्लों मे जल निकासी, शुद्व पेयजल ,टंकियों की सफाई, छिडकाव एवं नियमित फागिंग,जल – जमाव , मलिन बस्तीयो की सफाई तथा हैड पम्पो के पास पानी का जमाव न होने देना के कार्य करेंगे।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा आगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा दिमागी बुखार पर संवेदिकरण करना , वीएचएनडी सत्रो के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन मे सहयोग कोविड प्रोटोकॉल को पालन करते हुऐ प्रदान करना है, आगनबाड़ी अपने अपने क्षेत्र की कुपोषित की लाईन लिस्टिंग के साथ उन्हें उचित पुषटाहार देना, ए0ई0एस0/जे0 ई0 रोग से विकलांग कुपोषण बच्चों को अति कुपोषित बच्चों की भाँति पुष्टाहार / टेक – होम राशन उपलब्ध कराना है,

शिक्षा विभाग के द्वारा अभिभावकों शिक्षको का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोविड 19 , दिमागी बुखार एवं अन्य. संचारी रोगो से बचाव , रोकथाम, एवं उपचार हेतु संवेदीकरण करते हुऐ सुरक्षित पीने का पानी, शौचालय का प्रयोग, हैण्ड वाशिंग, तथा क्या करे क्या न करे के विषय पर चर्चा, क्लोरीन डेमो, पेयजल उबाल, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों का उनके मासिक बैठक,बच्चों के पुस्तकों वितरण समय अभिभावकों का संवेदिकरण करना है।

यह अभियान 2 अप्रैल से 30अप्रैल तक संचारी रोग नियत्रंण अभियान एवं 15 अप्रैल से 30अप्रैल दस्तक अभियान कार्य योजना अनुसार नियमित रूप से चलेगा। अन्य विभाग जैसे पशुपालन, कृषि एवं सिचाई विभाग, दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग,सुचना विभाग, उद्यान विभाग द्वारा आपेक्षित सहयोग एवं कार्य के बारे मे भी बताया गया।

कार्यक्रम में क्षय रोग के बारे मे एसटीएलएस कमलेश ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने किया। इसके अलावा गंगासागर एडीओ पंचायत , कृष्ण मुरारी एडीओ आई एस डी , मनीष कुमार, आशोक यादव, भागयमनी देवी , संतोष कुमार , अभिषेक कुमार , आदर्श कुमार सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।