गाजीपुर। प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों के सुदृढ़ीकरण एवं जीवन स्तर को उन्नत करने हेतु संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में द्वितीय चरण के प्रशिक्षित दर्जी ट्रेड के 600 लाभार्थियों का टूल किट वितरण 14.03.2022, 15.03.2022, 16.03.2022 एवं 21.03.2022 को किया गया।
इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को 6 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उपरान्त सिलाई मशीन एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किया गया। अन्य ट्रेड के प्रशिक्षित लाभार्थियों में से 22.03.2022 को पूर्वाहन 10.30 बजे से लोहार तथा 23.03.2022 को पूर्वाहन 10.30 बजे से बढ़ई ट्रेड का टूल किट वितरित जायेगा। सम्बन्धित ट्रेड के सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यालय रू उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर में उपस्थित होगें ।