जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर स्नातक कला विज्ञान एवं स्नातकोत्तर हिंदी भूगोल एवं अर्थशास्त्र के छात्र छात्राओं से शांत मन से तनाव रहित रहते हुए मनोयोग पूर्वक परीक्षा देने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि सभी प्रश्न पत्रों का समुचित अध्ययन मनन कर सटीक उत्तर लिखें जिससे अच्छे अंक प्राप्त हो सकें।उन्होंने छात्र छात्राओं से पूरे पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से अध्ययन पर बल देते हुए सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी है।
प्रो सिंह ने कहा कि अच्छे अंक सतत प्रयास से ही लाए जा सकते हैं।आप विद्यार्थियों ने वर्ष भर जिस विषय पाठ्यक्रम को मनोयोग पूर्वक पढ़ा है उसी से परीक्षा में प्रश्न पूंछे जाने हैं फिर घबराहट किस लिए? अच्छे अंक पाने के लिए आपको शुद्ध एवं सुंदर लिपि में अपना उत्तर लिखना चाहिए।परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर मनोबल बढ़ा कर हम आसानी से सेवायोजित भी हो सकते हैं।कृपया समय सारिणी को बेहतर ढंग से देखकर अपने विषय की परीक्षा तिथियों व समय को नोट कर लें जिससे परीक्षा छूटने की संभावना समाप्त रहे।मेरी शुभकामना है कि आप सभी शिक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हों एवं अपने जीवन में कामयाब हों।