Skip to content

गगनभेदी जयकारे से गूंज उठा बाबा का दरबार

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के फकीरपुर स्थित साईं मंदिर पर गुरुवार को साई बाबा का वार्षिक श्रृंगार-पूजन, कलश एवं पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। इस वार्षिक श्रृंगार-पूजन, कलश व पालकी यात्रा में साई बाबा के यूपी बिहार सहित दूर दराज से आये बड़ी संख्या में भक्तो ने हिस्सा लिया।

गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी राजकिशोर साई द्वारा विधिवत साईं बाबा का पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात भक्तों की भारी भीड़ के सामने आग पर खौलती खिचड़ी में अपना हाथ डालकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। यह कारनामा देख भक्त साई बाबा के गगनभेदी जयकारे लगाने लगे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि गहमर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन विधिवत फीता काट मंदिर से कलश यात्रा को रवाना किया। कलश यात्रा में युवतियां, महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे अपने हाथों में कलश लिए चल रहे थे। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा गहमर नरवा घाट पर जल भराई के बाद गाँव भैरोराय, बाबूराय, पकडीतर,टीकाराय आदि मार्गो से घूमते हुए गहमर थाने में भगवान शंकर की पूजा के बाद कामाख्या धाम होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुआ। भक्तों को प्रसाद के रुप में खिचड़ी का वितरण किया गया।