जमानियॉ(गाजीपुर)। यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को सैकड़ो परीक्षार्थीयों ने परीक्षा छोड़ दी। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन व उड़न दस्ता लगातार परीक्षा केन्द्रों पर अपनी नजर बनाये हुए थे।
प्रभा इण्टर कालेज बुढ़ाडीह परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली हाईस्कूल में पंजीकृत 495 परीक्षार्थी में 54 व द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में पंजीकृत 221 परीक्षार्थीयों में 06 तथा कला वर्ग में पंजीकृत 81 परीक्षार्थी में से 08 अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल में पंजीकृत 309 परीक्षार्थी में 30 व इण्टरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में पंजीकृत 45 परीक्षार्थीयों में 05 तथा कला वर्ग में पंजीकृत 104 परीक्षार्थी में से 01 अनुपस्थित रहे। हिन्दू इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल में पंजीकृत 544 परीक्षार्थी में 33 व इण्टरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में पंजीकृत 137 परीक्षार्थीयों में 05 तथा कला वर्ग में पंजीकृत 307 परीक्षार्थी में से 15 अनुपस्थित रहे। अमर शहीद इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल में पंजीकृत 454 परीक्षार्थी में 53 व इण्टरमीडिएट में पंजीकृत 482 परीक्षार्थीयों में 24 अनुपस्थित रहे।