Skip to content

राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सीखे व्यहार ने प्राचार्य बनने में निभाई अहम भूमिका-प्रो संजीव सिंह

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को महाविद्यालय कक्ष में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ज्ञानोद कुमार ने कहा कि उसी व्यक्ति की पहचान बनती है जिसका व्यक्तित्व होता है और राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सबसे बड़ा मंच है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के सेवा भाव की सराहना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर चुके हैं। मैं आप सभी शिविरार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना के साथ आप सबको जीवन में सफल होने का आशीर्वाद देता हूं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के उप प्रबन्धक रविन्द्र नाथ यादव एवं पूर्व प्राचार्य तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शरद कुमार ने शिविर में उपस्थित स्वयं सेवक सेविकाओं को संबोधित करते हुए शिविर जीवन में जीवनोपयोगी सीख की कुंजी प्रदान करते हुए जीवन में सेवा भाव को जीवन में धारण करने की अपील की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प गुच्छ समर्पित कर वाग्देवी मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। सरस्वती वंदना स्वयं सेविका प्रियंका यादव एवं स्वागत गान स्वयं सेविका अंकिता सिंह एवं कु.प्रियांशु ने संयुक्त रूप से किया। डॉ मदन गोपाल सिंहा एवं डॉ संजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य महत्त्व एवं उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला जिसे शिविरार्थियों ने आत्मसात किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने कहा कि मैं विद्यार्थी जीवन में स्वयं सेवक रहा शिक्षक जीवन में कार्यक्रम अधिकारी और आज प्राचार्य के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना का संरक्षक का अवसर देने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। अगर मैं ईमानदारी पूर्वक कहूं तो मुझे इस पद पर आसीन होने में राष्ट्रीय सेवा योजना के सीखे गुर ने महती भूमिका निभाई है। आप सभी को इसलिए भी बधाई की आपका चयन स्वयं सेवक सेविका के रूप में हुआ है इस अवसर से न चूकें और अपने व्यक्तित्व को इस प्रकार निखार लें कि हर देखने वाला यह समझे कि आप किसी उत्तम विद्या मंदिर से संस्कारित व्यक्ति हैं। आपका व्यवहार और गतिविधि महाविद्यालय के संस्कार को प्रदर्शित करती हैं अतः आप नेक बनें,चरित्र वान रहें जिससे परिवार समाज और राष्ट्र आप पर फक्र महसूस कर सके। राष्ट्र गान के साथ सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। संस्कृत विभाग की अध्यक्ष विमला देवी ने शांति पाठ किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य अनुशास्ता डॉ राकेश कुमार सिंह, शिक्षक गण प्रो लालचंद पाल, बिपिन कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, शमा परवीन, ऋषिका जायसवाल, निकिता गुप्ता, अनामिका पांडेय, चांदनी राय, प्रीति केसरी, नवदीप कुमार, सोनम, सविता शर्मा सहित स्वयं सेवक सचिन सिंह यादव की भूमिका सराहनीय रही।