जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव के हरिजन बस्ती में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय नवविवाहिता की मौत से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय गांव के हरिजन बस्ती निवासी राकेश राम की 22 वर्षीय पत्नी नीलम देवी शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे अपने घर में मृत अवस्था में पायी गई। जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। ससुराल वालों की सूचना पर मदनपुरा गांव पहुंचे मृतका के मायके वालों ने पहुँचते ही मृतका के पति और उसके बड़े भाई बेचू राम की जमकर पिटाई की और फिर डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस व कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। वहीं मृतका के पिता रमेश राम ने मायके वालों पर नीलम की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति राकेश, जेठ बेचू राम, जेठानी सोनी व सास धर्मवती पत्नी स्व गौरी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गयी। बताया जा रहा है कि लोटवा गांव निवासी रमेश राम 12 जून 2021 को अपनी पुत्री नीलम की शादी मदनपुरा गांव के राकेश राम से की थी। जिसके बाद आये दिन पति राकेश और पत्नी नीलम के बीच आपसी विवाद होता रहता था। करीब एक माह पहले मृतका नीलम के मायके वालों ने स्टेशन चौकी पुलिस को सूचना देते हुए नीलम को अपने घर ले गये। जिसके बाद आपसी सामाजिक पंचायत के बाद नीलम को विदा कर पुनः उसके ससुराल भेज दिया। जिसके बाद भी पति पत्नी में विवाद होता रहता था। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि मृतका के पिता रमेश राम ने दिया है। जिसके आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विवेचना सीओ हितेंद्र कृष्ण द्वारा किया जा रहा है।