Skip to content

अनुशासन के साथ सामुदायिक जीवन का मंत्र देता है रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण-प्राचार्य प्रो संजीव सिंह

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स प्रभाग का प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो संजीव सिंह के उद्घाटन द्वारा प्रारम्भ हुआ।

अपने उद्बोधन में प्रो सिंह ने कहा कि संतुलित रहने के लिए अनुशासित जीवन जरूरी है जिसकी शिक्षा हुनर के साथ रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण में बखूबी दिया जाता है। यह एन सी सी एवं एन एस एस के बीच की एक कड़ी है जिसमें अनुशासन के साथ साथ सामुदायिक जीवन से सम्बन्धित शिक्षा प्रदान की जाती है। मैं आशा करता हूं कि महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने साथ साथ महाविद्यालय का भी नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ नीतू सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक डॉ विमला देवी, डॉ मदन गोपाल सिंहा, डॉ अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।