जमानियाँ(गाजीपुर)। किशोरो के कोरोना रोधक टीकाकरण में स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही सामने आई है। बिना रजिस्ट्रेशन के १८ वर्षीय एक छात्रा का दोनों डोज सफलता पूर्वक लग गया। सर्टिफिकेट नही निकला तो मामला उजागर हुआ।
छात्रा 18 अगस्त 2021 को स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना टीका का प्रथम डोज लगवाया तथा स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्रथम डोज लगवाने का पर्ची भी दिया गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज नही आया। तीन महीने बाद छात्रा पुनः स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरा डोज भी लगवाई। जरूरत पड़ने पर प्रमाण पत्र निकालवाने के मोबाइल व साइबर कैफे तक का सहारा लिया लेकिन सफलता नही मिली तो स्वास्थ्य केन्द्र का चक्कर लगाने लगी तो वहाँ भी कल आने की बात कह कर टाल दिया जाता था। छात्रा ने बताया कि मोबाइल नं० व आधार नं० से चेक कराने पर भी सर्टिफिकेट नहीं निकला तो हम स्वास्थ्य केन्द्र पहुँची तो कल आने की बात कह कर टाल दिया जाता था। शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र कर्मचारियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रविरंजन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन न होने के कारण ऐसा हुआ है। हो सकता है कि जल्दीबाजी में गलत मोबाइल नम्बर इंट्री हो गया हो गया हो। पुनः रजिस्ट्रेशन कराकर प्रमाण पत्र लिया जा सकता है।