गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत विकास खंड सैदपुर के पटना गंगा ग्राम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान, पदयात्रा का आयोजन किया गया।
सभी गंगा दूतों ने गांव में गंगा दूतों ने यह ठाना है, मां गंगा को स्वच्छ बनाना है, नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे स का नारा लगाते हुए गांव में पदयात्रा निकाली और लोगों को मां गंगा के प्रति जागरूक किया तथा गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चला कर गंगा शपथ लिया स जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी गंगा ग्रामों में गंगा दूत स्वच्छता अभियान, रैली ,पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि गतिविधियों को आयोजित करके मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं तथा युवाओं को स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जाता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष यादव ,स्पेयरहेड सदस्य रविकांत नागर, राज्य प्रशिक्षक रामाधार यादव, अरुण कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विवेक प्रजापति, ज्योति प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।