Skip to content

मेधावी बच्चों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को सम्मान एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वार्षिक परीक्षाफल‚ विद्यालय की उपलब्धियों को बताया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया गया।

कार्यक्रम कि शुरूआत विद्यालय के चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। जिसे अभिभावकों ने खुब सराहा। विद्यालय के चेयरमैन‚ प्रबंधक अमित कुमार सिंह‚ अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह‚ प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने नर्सरी से कक्षा 12 में प्रथम‚ द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले वाले छात्र–छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा कक्षा 3 के छात्र आर्विक राय को 99.6‚ कक्षा 6 के छात्र सृजन सिंह को 99.5 एवं कक्षा 8 की जाहनवी द्विवेदी ने 99.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने सभी को शुभकामना दी एवं ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल बताते हुए प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय ने अपना शानदार 15 वर्ष पूरा कर लिया है और इन 15 वर्षो में लगातार विद्यालय आगे बढाते हुए जनपद स्तर पर अपना लोहा मनवाने में सफल रहा है। सम्मान समारोह में विद्‍यालय में 10 वर्ष से अधिक समय देने वाले अध्यापक महेश्वर नाथ सिंह‚ जय प्रकाश सिंह‚ फरीदा खानम को भी सम्मानित किया गया।

मेधावी बच्चे को सम्मानित करते चेयमैन सर्वानन्द सिंह

कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुधीर राय‚ श्रीविजय सिंह‚ कामरान खांन‚ सदरे आलम अंसारी‚ दिनेश यादव‚ जितेन्द्र कुमार आदि सहित अभिभावक एवं छात्र–छात्रा मौजूद रहे।