गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे रायफल क्लब सभागार मे जनपद स्तरीय अर्न्तविभागीय विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से सम्बन्धित द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संचारी रोग से सम्बन्धित कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान सम्बन्धित विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों मे संचारी रोगों की रोकथाम तथा साफ- सफाई के सम्बन्ध मे स्वास्थ विभाग के सहयोग से कार्य कराये जाय। पंचायती राज/ ग्राम विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों मे निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगो के विषय मे निरंतर जागरूकता पैदा करेगे तथा ग्राम स्तर पर साफ- सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा जल निकासी हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अप्रैल चरण (02 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022तक) एवं दस्तक अभियान (15 अप्रैल से 30 अप्रैल) के कार्यक्रम की तैयारी हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित किये जाने वाले प्रशिक्षण एवं बैठकों की समय समय पर कर लिया जाय। जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में, दस्तक अभियान हेतु ब्लॉक स्तरीय माइक्रोप्लान की उपलब्धता (माह मार्च के माइक्रोप्लान पर आधारित) 10 अप्रैल, 2022 को ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी की उपस्थिति में एवं दस्तक अभियान के संचालन हेतु ब्लाक चिकित्सालय पर आशा, ए0न0एम तथा ऑगनवाडी कार्यकर्त्रियों का संवेदीकरण हेतु दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2022 के मध्य ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा पूर्ण कराने का निर्देश दिया।