गाजीपुर। विधान परिषद चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में विधान परिषद निर्वाचन 2022 के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन/मतदान अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न की। उन्होने आदर्श आचार संहिता एवं चुनावी प्रक्रिया के संबंध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि मतदाताओं को प्रचार के दौरान मतदान के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराये, क्योंकि इस चुनाव में चुनाव चिन्ह नहीं होते हैं, बल्कि वरीयता क्रम से मतदान किए जाते हैं। सभी केन्द्रो पर 500 मीटर पर वैरिकेटिग किया जायेगा तथा दूसरा बैरिकेटिग 100 मीटर पर होगा जहा से मतदाता पैदल ही बूथ तक जायेगे। सभी केन्द्रो सी0सी0टी0वी के साथ वेवकास्टिग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय जिसके माध्यम से निगरानी लागातार की जायेगी। कैमरा अथवा मोबाइल मतदाता मतदान केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे। मतदान प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। जो मतदाता सायं 4 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लग जाएगा, उसे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदान के पश्चात बैलट बॉक्स स्ट्रांग रूम में रखे जाने के पश्चात स्ट्रांग रूम को सील करने के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट मौके पर मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपरजिलाधिकारी/भू0 रा0, डीएफओ, समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।