जमानियां(गाजीपुर)। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन सत्र का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सत्र का प्रारम्भ मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.वी. एस.पांडेय ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने शिविरार्थियों से दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की अपील की। डॉ पांडेय ने शिविरार्थियों को सामाजिक कार्य से भविष्य में जुड़े रहने को कहा। जीवन में सदाचारी शाकाहारी रहने की बात उनकी मुख्य सीख थी। कर्म और प्रारब्ध से हमें हमारी प्राप्ति जीवन में मिलती रहेगी। राष्ट्रीय सेवा योजना में सीखे व्यवहार को आप जीवन में उतारें आपका भविष्य उज्जवल होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह ने शिविरार्थियों को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया। सभी इकाइयों के कार्यक्रम ने अपने कर्तव्य का सराहनीय ढंग से पालन किया।
शिविर में बेहतरीन सेवा हेतु स्वयं सेवक सेविकाओं अंकिता सिंह, प्रियंका यादव, मोनल राय, अभिषेक यादव, सचिन सिंह यादव, रुखसाना खातून, प्रियंका वर्मा, रूही खातून, अंकिता पांडेय को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने शिविर गतिविधियों की सराहना करते हुए महाविद्यालय में शिक्षणेत्तर गतिविधियों के बखूबी संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा प्रयास होगा कि महाविद्यालय में शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियां तेज की जाएंगी। समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ मदन गोपाल सिंहा, डॉ राकेश कुमार सिंह, राम लखन यादव, सुनील कुमार चौधरी, लाल चंद पाल, बिपिन कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, बलिराम सिंह सहित तमाम प्राध्यापक कर्मचारियों की उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने तथा संचालन डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्र ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।