जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ डिगरी नहर पुलिया के पास शुक्रवार की सुवह करीब 4 बजे अप रेलवे लाइन पर एक 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का सिर और धड़ अलग हो गया तथा धड़ कई हिस्सों में बट गया था। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। करीब सुबह सात बजे मृतक की पहचान ग्राम लमुई निवासी सचिन यादव (18) पुत्र जवाहिर यादव के रूप में हुई।
सूचना पर मौके पर पहुँची दिलदारनगर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार अपने माता की डांट से नाराज होकर सचिन गुरुवार की रात साइकिल लेकर डिगरी नहर पुलिया के पास आया और पुलिया के पास साइकिल खड़ा करके अप रेलवे लाइन पर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के आगे रेल पटरी पर अपना सिर रख दिया। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और धड़ कई टुकड़ों में कट कर दूर जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही लमुई गांव में हड़कंप मच गया और परिजन रोने- बिलखने लगे। मृतक सचिन अपने माँ बाप की तीसरी संतान था। बड़ा भाई शिव गोपाल इलाहाबाद में पढ़ाई करता है और दूसरे नंबर पर उसकी बहन की शादी बीते फरवरी माह में हो चुकी है। वहीं पिता जवाहिर यादव बाहर रह कर प्राइवेट नौकरी करते है। मृतक सचिन इंटरमीडिएट का छात्र था और अभी दो पेपर की परीक्षा दे चुका था। वही अपने पुत्र सचिन के आत्महत्या की खबर सुनते ही माँ इंदु देवी बेसुध होकर रोने बिलखने लगी। जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।