Skip to content

साइकिल सवार सफाई कर्मी घायल

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गांव स्थित दैत्रावीर मंदिर के पास मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पीपल के पेड़ की टहनी गिरने से साइकिल सवार सफाई कर्मी घायल हो गया। जिसे पीएचसी लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सराय मुराद अली गांव में सफाई कर्मी पद पर तैनात छोटू प्रसाद (38) गांव से साफ सफाई का कार्य करने के बाद साइकिल से वापस अपने किराये के घर जमानिया स्टेशन जा रहा था। इस दौरान बडेसर गांव स्थित दैत्रावीर मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पीपल के पेड़ की एक टहनी टूट कर उसके ऊपर गिर गई। जिसमें वह साइकिल सहित दब गया। जिसे आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद भारी भरकम टहनी को हटा कर सफाई कर्मी को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना में आवागमन बाधित नहीं हुआ। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि घायल सफाई कर्मी छोटू का बांया पैर एवं सिर में गंभीर चोट आई है। जिस कारण से उसे गाजीपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया और विकास खंड के कर्मचारी सहित आस पास के लोगों की भीड़ पीएचसी पर लगी रही।