गाजीपुर। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि जनपद के सभी किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा माह अप्रैल 2022 में अगली किस्त जारी की जानी है, जिसके लिए लाभ प्राप्त कर रहे कृषक को E-KYC कराया जाना नितान्त आवश्यक है। जनपद में 491114 लाभार्थी कृषक के सापेक्ष अब तक 141611 कृषक ही E-KYC करा पाये है।
जो किसान भाई E-KYC नही कराएगें उनके खाते में योजना की अगली किस्त का भुगतान नही किया जाएगा। उन्होने अपील किया है कि शेष लाभार्थी कृषक किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र से E-KYC करा लें, जिससे उन्हे योजनान्तर्गत अगली किस्त का लाभ प्राप्त हो सके।
……………………………..