जमानियां(गाजीपुर)। बिजली विभाग की ओर से चलाये जा रहे सघन मॉनिंग चेकिंग अभियान से चोरी से बिजली का प्रयोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग की टीम ने बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र जमानिया एवं नगर पंचायत दिलदारनगर के प्रमुख कालोनियों में चेकिंग की।
इस दौरान अवैध बिजली के उपयोग कर रहे दर्जनों लोगों के कनेक्शन काटे गये। चेकिंग अभियान का नेतृत्व अधिशासी अभियंता द्वारा किया जा रहा था। विभाग की ओर से बकाया वसूली, ओवरलोड आदि के साथ बिजली चोरी को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मीटर रीडर सहित अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी शामिल रहे। इस संबंध अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि चोरी से बिजली उपयोग करने वाले 26 उपभोक्ताओं पर एफआईआर किया गया है। जब कि 35 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है जब कि 18 उपभोक्ताओं का 10 हजार से अधिक का बकाया होने के कारण कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 22 लोगो से 3 लाख की बकाया धनराशि वसूली की गई है। विद्युत विभाग की ओर से अधिक लाइन हानि वाले फीडरों काे चयनित किया गया है। प्रत्येक घरों की कॉबिंग की जा रही है। इन फीडरों पर लाइन का लास अधिक है। जिस कारण से चेकिंग की जा रही है। मॉनिंग में यह चेकिंग की जा रही है।