Skip to content

आगलगी से गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख

जमानियाँ(गाजीपुर)। गर्मी का मौसम आते ही आगलगी की घटनाओं में तेजी आ जाता है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम नईबजार स्थित कोदई मउजा में बुधवार की दोपहर करीब 11:45 बजे अज्ञात कारणों से गेहूँ की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे सैकड़ों बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार दोपहर में आग लगने की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली वैसे ही गांव वालों ने दमकल विभाग को सूचित करते हुए आनन-फानन में लाठी-डण्डा व पानी लेकर खेत की तरफ दौड़ पड़े और लाठी-डंडे से आग पर काबू पाने का प्रयत्न करने लगे। तेज हवा आग में घी डालने का काम कर रहा था लेकिन विकराल आग भी ग्रामीणों की हौसले को पस्त नहीं कर सकी। ग्रामीणों ने मानव श्रृंखला बनाकर लाठी-डण्डे से आग पर करीब दो घंटे की कड़ी मसक्कत करते हुए काबू पाया। ग्रामीणों द्वारा बार-बार फोन करने के बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुँचा। आगलगी में नईबाजार निवासी अकिल खाँ 5 बीघा, कमाल खाँ 2.5 बीघा, अशोक गुप्ता 2 बीघा, रविन्द्र गुप्ता 1.5 बीघा, राधे गुप्ता 2 बीघा, रामजी गुप्ता 1 बीघा, शंकर गुप्ता 1 बीघा, जावेद खाँ 2 बीघा, रामअवतार शर्मा 1 बीघा, मुख्तार खाँ 1 बीघा, नसीर खाँ 1 बीघा, मुस्ताक खाँ 1 बीघा, पप्पू खाँ 4 बीघा आदि कई किसानों का सैकड़ो बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्राम प्रधान राजू खाँ ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व तहसील प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन दमकल विभाग मौके पर नही पहुँचा। ग्रामीण लाठी व डण्डे से आग पर काबू पाये। थोड़ी सी चूक होती तो हजारो बीघा गेहूँ जल गया होता।