Skip to content

दवा की एक खुराक उम्र के अनुसार खिलाई जायेगी

गाजीपुर। फाइलेरिया से मुक्ति हेतु आगामी महीने में 02 वर्ष से उपर सभी व्यक्तियों को दवा की एक खुराक खिलायी जायेगी।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के मास ड्ग एडमिनिस्ट्रेशन (डक्।) कार्यक्रम की रूपरेखा तथा विभिन्न विभागों के उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक रायफल क्लब में समस्त एमओवाईसी एवं चिकित्सक के साथ हुई। स्वास्थ्य विभाग की प्रस्तुति में बताया गया कि मई महीने में 3534 टीमो के द्वारा घर-घर भ्रमण कर सबको स्वंय दवा की एक खुराक उनके उम्र के अनुसार खिलाई जाएगी। दवा की खुराक में डी०ई०सी० तथा एलबेंडाजोल शामिल हैं। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती स्त्रियों तथा बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सबको दवा खिलाई जाएगी। दो साल से 05 साल तक के बच्चों को डी0ई०सी० की एक गोली, सात से 15 साल के बच्चों को डीएईसी की दो गोली तथा 15 साल के ऊपर के व्यक्तियों को डीईसी कीं तीन गोली के साथ सबको एलबेंडाजोल, जो कि भूमिनाशक है, की एक गोली खिलाई जाएगी। खाली पेट नहीं खानी है। बैठक में निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया, जिसमें 10 दिन में सभी पर आच्छादित हो जाए टीमों में शामिल होने वाली मानव संसाधन को चिन्हित कर पूर्व में ही प्रशिक्षण करा दिया जाए । टीमो के पास प्रचार सामग्री पर्याप्त मात्रा में हो जिससे कि सभी व्यक्तियों के अपने सामने हवा खिलाने में सुविधा हो। घर-घर भ्रमण का समय ऐसा रखें कि जब लोग खाना खा चुके हो दवा के खाने में प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं से निपटने के लिए दवा के साथ टीमों का गठन कर लिया जाए । इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर चिकित्साधिकारी एवं अन्य समबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।