गाजीपुर। विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का आज 16 विकास खण्डो में मतदान सुबह 08 बजे से साय 04 बजे तक सकुशल शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराया गया।
इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की निगरानी में विकास खण्ड सदर, विकास खण्ड रेवतीपुर, विकास खण्ड भदौरा, विकास खण्ड जमानियॉ, विकास खंड करंडा, विकास खण्ड देवकली, विधान खण्ड सैदपुर में पढ़ रहे मतदान स्थल के कक्षो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देशो के साथ सख्त निर्देश देते रहेे तथा लगातार चक्रमण एवं परिषद के साथ-साथ जनपद का भी भ्रमण करते रहे कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रथम चरण का मतदान 10 बजे 27.27 प्रतिशत मतदान रहा। द्वितीय चरण 12ः00 बजे का मतदान 71.90 प्रतिशत रहा। 02ः00 बजे तक का मतदान 94.67 रहा। इसी क्रम में अन्तिम चरण का मतदान विकासखण्डवार में क्षेत्र पंचायत सदर का 98.61, पंचायत करण्डा का 98.39, पंचायत बिरनों का 99.34, पंचायत मरदह का 99.36, पंचायत कासिमाबाद का 99.57, पंचायत बाराचवर का 98.92, पंचायत भारवकोल का 99.37, पंचायत मोहम्मदाबाद का 96.90,पंचायत रेवतीपुर का 100.00, पंचायत भदौरा का 98.82, पंचायत जमानियॉ का 98.33, पंचायत देवकली का 99.54, पंचायत सैदपुर का 96.98, पंचायत साताद का 100.00, पंचायत जखनियॉ का 100.00 एवं पंचायत मनिहारी में 99.03 मतदान रहा जिसमें 16 ब्लाको को मिला कुल 98.88 प्रतिशत पड़ा।