Skip to content

रिहायसी झोपड़ी में लगी आग, सब कुछ जल कर हुआ खाक

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर बांड में शनिवार की 2:30 अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें दो झाेपड़ी‚ तीन पशु जल कर मर गये। आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव निवासी सिपाही यादव की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से एक झोपडी आग लग गई। झोपड़ी से आग निकलता देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गये लेकिन हवा तेज होने के कारण बगल में स्थित एक और झोपड़ी को भी आग की लपटो ने अपनी आगोश में ले लिया। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों झोपड़ी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तहसील‚ कोतवाली एवं पशुपालन विभाग को दी। जिस पर तहसील एवं पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पशु डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि तीन भैंस मरी है। जिसमें से दो भैस 6 माह की गर्भवती थी जब कि एक 9 माह की पांडी थी। तीन को पीएम कर दिया गया है। वही तहसील प्रशासन की ओर से पहुंचे हल्का लेखपाल ने सिपाही यादव का आग लगी से नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर तहसील में सौंपी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दयाराम दास‚ पशु मित्र निलेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।