Skip to content

पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के दृष्टिकोण से चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा द्वारा 16.04.2022 को सुबह करीब 07.35 बजे पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आजिंक्य चौबे उर्फ चंदन पुत्र स्व0 ज्योति शंकर चौबे उर्फ मुन्ना चौबे निवासी ग्राम कवला जखनियाँ थाना भुड़कुड़ा उम्र 19 वर्ष गिरफ्तार किया गया।

जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0058/2022 धारा 354/354घ/504/506 भादवि व 9(L)/10 पाक्सो अधिनियम पंजीकृत है। विवरण इस प्रकार है कि वादिनी मुकदमा की नाबालिग लड़की जो परिवर्तन कोचिंग जखनियाँ मे पढ़ने के लिए जाती थी। पिछले एक वर्ष से अभियुक्त आजिंक्य चौबे उर्फ चंदन पुत्र स्व0 ज्योति शंकर चौबे उर्फ मुन्ना चौबे निवासी ग्राम कवला जखनियाँ थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा उक्त लड़की का पीछा कर रास्ते मे उससे अश्लील टिप्पणीकरते हुए उसके साथ छेड़खानी किया करता था। 15.04.2022 को समय करीब 05.30 बजे चौरसिया रेस्टोरेण्ट के पास आजिंक्य चौबे उर्फ चंदन पुत्र स्व0 ज्योति शंकर चौबे उर्फ मुन्ना चौबे निवासी ग्राम कवला जखनियाँ थाना भुड़कुड़ा द्वारा उक्त लड़की के साथ पुनः अश्लील टिप्पणी करते हुए छेड़खानी करने लगा, लड़की द्वारा मना करने पर उसे गाली गुप्ता देते हुए उसके घर वालों को जान मरवाने की धमकी दी गयी। जिस बात पर पीड़िता की माता द्वारा थाने पर आकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त आजिंक्य चौबे को 16.04.2022 को समय 07.35 बजे सुबह दक्षिणी रेलवे क्रासिंग जखनियाँ से गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शिव प्रताप वर्मा प्र0नि0 भुड़कुड़ा, का0 रवि कुशवाहा, का0 पवन प्रजापति, म0आ0 आसमा खातून, चालक सुदीप पटेल मौजूद रहे।