जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सन साइन पब्लिक स्कूल में बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार एवं अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। जिसके बाद कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजक‚ ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को पेश किया गया। जिसमें विद्यार्थी झूम उठे।
इस दौरान वरिष्ठ छात्र–छात्राओं ने अपने कनिष्ठ छात्र–छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल के रूप में संदीप पोद्दार एवं मिस फेयरवेल रीना कुमारी को चुना गया। इस दौरान प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विदा होने वाले युवा विद्यार्थी अपने ही नहीं बल्कि इस समाज, राष्ट्र व अपनी शिक्षण संस्था के प्रकाश स्तंभ हैं। इस शिक्षण संस्था से प्राप्त अनुभव को भविष्य में आप से जुड़ने वाले संस्थानों में बाटेंगे। आपने हमारे से जो अच्छा या बुरा जो भी सीखा है वह आपके कैरियर को प्रभावित अवश्य करेगा। अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि हम सब का आशीर्वाद सदैव आप के साथ रहेगा और हम ईश्वर से कामना करते हैं कि आप अपने जीवन में आदर्श कामय रखें व सफलता के साथ अपने उद्देश्य की प्राप्ति करें। हमारी शिक्षण संस्था का आप द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यो से अवश्य ही नाम रोशन होता रहेगा। आशा है यहां से विदा होने के बावजूद विद्यालय से आप का मन जुड़ा रहेगा तथा भविष्य में रचनात्मक सहयोग कायम रहेगा। समारोह में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह‚ श्रीविजय सिंह‚ जय प्रकाश सिंह‚ बृजेश सिंह‚ कामरान खान‚ सदरे आलम अंसारी गोपाल पाण्डेय‚ राकेश पाल आदि सहित विद्यालय के छात्र–छात्रा मौजूद रहे।