ग़ाज़ीपुर। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में प्रत्येक माह के 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है।
जिस के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करने,परिवार नियोजन को बढ़ावा देने व दंपति भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। खुशहाल परिवार दिवस को 3 समूह ने बाटा गया है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी एचआरपी वाली महिलाएं । दूसरे लक्षित समूह में नव विवाहित दंपति और तीसरे समूह में ऐसे योग्य दंपति को शामिल किया है जो परिवार नियोजन के संसाधनों को अपना रहे हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अनतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो पर राज्य एवं जिले स्तर से प्राप्त आदेशानुसार प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का वृहद रूप से आयोजन किया गया। जिसका उदेश्य समाज मे परिवार नियोजन की जागरूकता एवं स्वीकार्यता बढाना है। लक्षित समुह के साथ साथ अन्य योग्य दमपति को बासकेट आफ च्वाईस के माध्यम से उन्हें अस्थाई साधनो को बताते हुऐ उसे अपनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुऐ नियमित रूप से फालोअप करना है। जिससे वह सेवाएं हमेशा लेती रहे । क्योकि जनसंख्या विस्फोटक हमारे समाज के लिऐ एक अभिशाप के रुप मे है। इन साधनो के प्रोत्साहित एवं स्वीकार्यता बढाने से हम इसे रोक सकते है।
बीपीएम संजीव कुमार ने बताया की इस दिवस पर लोगों को पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी की जानकारी, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला गोली, कंडोम का वितरण करते हुऐ नसबन्दी हेतु चिन्हित किया गया। जिसमे क्षेत्रीय भम्रण कर घर घर इनको नियमित रूप मे आशाओ के माध्यम से नियमित रूप से साधनों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।