जमानियां(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के बरूईन गांव की रहने वाली भावना सिंह ने राजस्थान के नीमराणा अलवर में आयोजित 39 वीं सब जूनियर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
ज्ञात हो कि भावना‚ खुशी और आशीष तीनों द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के छात्र रहे हैं‚ जो कि वर्तमान में बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी में खेलो इंडिया स्कीम के तहत अभ्यास में लगे है। भावना ने राजस्थान के नीमराणा अलवर में आयोजित 39वीं सब जूनियर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में अपने वर्ग के स्पर्धा में ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी आशीष एवं फुल्ली गांव निवासी खुशी ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया लेकिन कोई स्थान प्राप्त नहीं कर सके। इन खिलाडियों के साथ उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ की तरफ से कोच के तौर पर चंद्र प्रकाश उपाध्याय मौजूद रहे। इन सभी खिलाड़ियों को गाजीपुर तीरंदाजी संघ के सचिव नंदू दुबे एवं तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश सिंह ने पूरे द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।