गाजीपुर। 21 अप्रैल,2022 को विकास भवन सभागार में कृषि विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान हेतु बैंकर्स के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक एवं डीडीएम नाबार्ड ने बैठक की।
इस अभियान के अंतर्गत पीएम किसान के वैसे लाभार्थी जिन्होंने अभी तक केसीसी नही बनवाया है, उन्हें केसीसी बनवाने हेतु आवेदन भरवाया जाएगा। विदित हो की दिनांक २४ अप्रैल 2022 को देश भर के समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक होनी है एवं प्रधानमंत्री के द्वारा सभी को संबोधित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ही उक्त अभियान की शुरुवात की जाएगी। अभियान के अंतर्गत ग्रामसभा की बैठक में ही पीएम किसान के लाभार्थी द्वारा केसीसी आवेदन भरा जाएगा। इस हेतु समस्त ग्राम प्रधान/पंचायत एवं राजस्व अभिलेख हेतु लेखपालों को निर्देशित किया जा चुका है।
अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय समस्त पीएम किसान के लाभार्थी कृषकों से (जिन्होंने केसीसी का लाभ नही लिया है) अनुरोध करता है की उक्त सभा में प्रतिभाग कर केसीसी हेतु आवेदन जमा करें।