Skip to content

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराकर स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक जनपद के सभी ब्लॉकों में लगने वाले स्वास्थ्य मेले का समापन शनिवार को विकास खण्ड भॉवरकोल के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोड़उर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के द्वारा किया गया।

इस दौरान ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का अन्नप्राशन कराने का भी कार्य किया गया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न विभागो के द्वारा स्टाल लगाकर उपस्थित लोगो को शासन की लाभपरक योजनाओ का लाभ दिया गया।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने चिकित्सा के क्षेत्र मे हर सम्भव मदद कि बात कही गई। चिकित्सा अधीक्षक बताया कि मेले मे सभी विभागों द्वारा अपने अपने काउंटर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुऐ जनजागरूकता किया गया। जिसमे बच्चों द्वारा मेले मे घुम कर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। मेले मे आयुष्मान कार्ड के लाभ बताए गए और कार्ड भी बनाया गया। टेलिमेडिसिन के लाभ एवं ग्रामीण में इसकी उपयोगिता एवं किस तरह इसका लाभ हम ले सकते है कि बारे में बताया गया। स्वास्थ्य मेले में कोविड वैकसीनेशन, कोविड जाँच, 0 से 2 वर्ष के बच्चों का वैकसीनेशन, बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्राशन का कार्य भी किया, होम्योपैथी, आयुष, योग, युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा खेलकूद सामग्रियों का वितरण किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, महिला कल्याण विभाग, राष्ट्रीय अंधाता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टी बी हारेगा, देश जितेगा, एच आई वी / एड्स, राजकीय आयुर्वेदिक विभाग, राजकीय होम्योपैथीक चिकितसालय इत्यादि विभागों का स्टाल के माध्यम से औषधियों का वितरण एवं परामर्श दिया गया।
इस मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगो से सम्बन्धित सेवाए, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थीयों के आयुष्मान कार्ड, डिजीटल स्वास्थ्य कार्ड, रोगो के शीघ्र पहचान हेतु स्क्रीनिंग/परीक्षण, औषधी एवं जॉच सुविधा के साथ आवश्यकनुसार सम्बन्धित विशेषज्ञ से टेली कंसलटेसी प्रदान किया गया। मेले में डिपार्टमेन्ट ऑफ फूड सेपटी द्वारा स्टाल लगाकर सेपटी ऑफिसर के माध्यम से खाद्य पदार्थो की जॉच की जानकारी दी गयी। आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला में लोगो को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर, योग, औषधीय पौधे आदि के बारे मे बताया गया साथ ही लोगो को घरेलू पद्धति से उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये माइक्रोप्लान के अनुसार बी आर सी पर नामांकन अभियान में प्रचार प्रसार किया गया जिससे अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सके। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेले में स्टाल के माध्यम से शासन की योजनाओ से समबन्धित फोल्डर का वितरण कर प्रचार प्रसार किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान, टेक होम राशन, कुपोषण आदि के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा गॉवो की आगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका को बुलाकर स्टाल में पोषण अभियान के बारे मे जागरूक किया गया। ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाए विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे जानकारी दी गयी। दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा विगलांगता की जॉच एवं प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु मेले में पंजीकरण करते हुए स्टाल लगाकर पात्र लोगो आवश्यक उपकरण विररित किया गया तथा मेले में पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।