Skip to content

नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावको को किया गया जागरूक

नगसर(गाजीपुर)। स्कूल चलो अभियान एवं जन चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को ग्राम सभा विशुनपुरा में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 से 8 तक के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन बढ़ाने व शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

चौपाल में एआरपी संत कुमार गुप्ता के साथ प्रधानाध्यापक नीरज प्रकाश मिश्रा एवं मंगल दीप सिंह, सहायक अध्यापक संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अरशद हसन, धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिए। ग्राम प्रधान नीता सिंह ने बच्चों के नामांकन करने में विशेष सहयोग किया और अभिभावकों को जुटाने के साथ ही सरकारी शिक्षा के प्रति जागरूक किया। जिससे आज कई बच्चो का नामांकन भी हुआ।
प्रधानाध्यापक नीरज मिश्रा व अध्यापकों ने अभिभावकों से जन चौपाल के माध्यम से संपर्क कर परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रेरित किया और इस महाअभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। जिससे की अपने ब्लॉक के साथ अपने विद्यालय में बच्चों के लक्ष्य को प्राप्ति हेतु पूरे मनयोग से अभियान चलाकर नामांकन किया। साथ ही शासन के योजनाओं के बारे में अभिभावकों को जानकारियां दिया गया। स्कूल चलो अभियान के तहत कुशल व उच्च योग्यताधारी शिक्षको के माध्यम से मुफ्त शिक्षा, मुफ्त मिड डे मिल, मुफ्त ड्रेस, मुफ्त बैग, मुफ्त किताबें, मुफ्त जूता, मोजा, मुफ्त स्वेटर आदि के बारे में तथा शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। जिससे अधिक से अधिक नामांकन करा कर शासन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके और ग्रामीणों के बच्चों को महंगी व प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा कृत निःशुल्क और अच्छी शिक्षा मिल सके।