Skip to content

मारपीट के बाद विवाहिता को जलाया, हालत गम्भीर

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मथारा गांव में विवाहिता को बुधवार की सुबह करीब 7 बजे जलाने का प्रयास किया गया। जिसमें विवाहिता गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस को घटना की सूचना देकर विवाहिता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गाजीपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तहरीर के अनुसार मंगलवार को बहादुर बनवासी घर के पास खाली पड़ी जमीन में चारपाई डाल कर सोया था और शौच करने के लिए गया तो गांव के ही कुछ लोगों ने उसके चारपाई का बिछौना फेंक दिया। जिस पर पत्नी मीरा देवी ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिये। जिसके बाद डायल 112 पुलिस को बुलाया गया लेकिन विपक्षीगण फरार हो गये। जिस पर पुलिस बैरन वापस लौट गई। बुधवार की सुबह करीब 7 बजे गांव के ही कुछ लोग लाठी डंडा लेकर घर में घुस गये और पत्नी मीरा (40) पुत्री पूजा (18) को मारने पीटने लगे। जिसके बाद मीरा काे जान से मारने की नियत से उसके ऊपर तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया और वहां से फरार हो गये। जिसके बाद जलती हुई चीखते चिल्लाते मीरा बाहर निकली आस पास मौजूद लोगों ने आग को बुझाया और महिला को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है। जिसमें विवाहिता मीरा देवी को आग लगाने का तहरीर पति बहादुर बनवासी ने दिया है। जिस पर सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।