Skip to content

गाजीपुर महायोजना 2031 (प्रारूप) नियंत्रण प्राधिकारी बोर्ड द्वारा स्वीकृत

गाजीपुर। गाजीपुर महायोजना 2031 (प्रारूप) को नियंत्रण प्राधिकारी बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है और आमजन के अवलोकन हेतु आपत्ति/सुझाव देने के लिए कार्यालय नियत प्राधिकारी, विनयमित क्षेत्र, कलेक्ट्रेट गाजीपुर, कार्यालय अपरमुख्य अधिकारी जिला पंचायत गाजीपुर, एवं कार्यालय अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद् गाजीपुर प्रदर्शित की गयी है तथा इन स्थानों के अतिरिक्त गाजीपुर छप्ब् की वेब साइट पर अपलोड किया गया है।

आमजन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए इस महायोजना में आवासीय, व्यावसायिक, उद्योगिक क्षेत्र, सामुदायिक/सांस्कृतिक सुविधायें एवं उपयोगिताएं, पार्क एवं खुले स्थल, यातायात एवं परिवहन, हाईवे फैसिलिटी जोन का प्रबंधन किया गया है। इस योजना पर आमजन से सुझाव अथवा आपत्ति 24/05/2022 तक प्राप्त की जानी है। अतः सर्व सामान्य से अपेक्षा है कि प्रदशनी स्थल पर अथवा छप्ब् की वेबसाइट पर प्रारूप का अवलोकन कर अपने अभिमत सुझाव/आपत्ति नियत प्राधिकारी कार्यालय स्थल पर दे सकते है।