Skip to content

गला रेतकर किसान की हुई निर्मम हत्या

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली-जनकपुर मार्ग पर मंगलवार रात हत्यारों ने जमानियाँ थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ग्राम निवासी किसान बद्रे आलम (44) की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी तमन्ना ने पूर्व प्रधान पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस शव को कब्जे लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया तथा हत्या के पीछे पोखरे के विवाद को वजह मानकर छानबीन कर रही है।

किसान बद्रे आलम के मोबाइल पर रात करीब नौ बजे किसी का फोन आया। फोन आने के बाद वह बुलेट से निकल गया। देर रात तक घर न लौटने के कारण परिजन परेशान होकर मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश करने लगे लेकिन सम्पर्क न हो पाने के कारण परिजन तलाश करने लगे। तलाश करते हुए परिजन रात करीब दो बजे फुल्ली-जनकपुर मार्ग पर पहुँचे तो देखे कि सड़क किनारे एक बाइक पड़ी है तथा पास पहुँचने पर बद्रे आलम का शव लहूलुहान पड़ा था तथा गला रेत कर हत्या कर दी गई थी तथा चेहरे, पीठ और हाथ सहित कई स्थानों पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही जमानिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन घटना स्थल दिलदारनगर क्षेत्र में होने के कारण दिलदारनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर खड़ी बुलेट और मोबाइल को कब्जे में ले लिया। मौके पर रेवतीपुर, नगसर थाने की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। एक माह से मायके गई पत्नी तमन्ना को पति की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ रोते- बिलखते थाने पहुंच गई। मृतका की पत्नी ने पूर्व प्रधान पति अब्बास खां, उसके पुत्र अरशद खां, आरिफ खां, इरफान खां और नौरेज खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ करने के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।

पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर सर्विलांस के सहारे हत्यारों तक पहुंचने में जुट गई है कि आखिर रात 9:00 बजे बदरे आलम के मोबाइल पर किसका फोन आया था और वह घर से निकल किस से मिलने जा रहे थे। बुधवार की सुबह फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया। बदरे आलम की हुई निर्मम हत्या के बाद पत्नी तमन्ना की दुनिया उजड़ गई पति की मौत से दुख का पहाड़ टूटा हुआ है इनके तीन बेटे व एक बेटी है। बदरे आलम खेती किसानी कर घर गृहस्थी चलाते थे। तीन भाईयो मैं यह सबसे बड़े थे जबकि एक भाई बिहार में पुलिस है तो छोटा अफसर खान आर्मी में तैनात है। इस संबंध पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि किसान को किसी ने फोन करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।