Skip to content

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्वविद्यालयी परीक्षा हो रही सकुशल संचालित-प्रो संजीव सिंह

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालयी स्नातक एवं परास्नातक परीक्षाएं महाविद्यालय के प्राचार्य / केंद्राध्यक्ष प्रो संजीव सिंह के निर्देशन में सकुशल संचालित हो रही हैं।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक कला स्नातक विज्ञान एवं स्नातकोत्तर हिंदी भूगोल अर्थशास्त्र की परीक्षाएं शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार साफ सुथरी संचालित हो रही है। बुधवार को प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एम ए प्रथम वर्ष भूगोल तृतीय प्रश्न पत्र में पंजीकृत 44, हिंदी में 67 एवं बी ए तृतीय वर्ष हिंदी द्वितीय वर्ष में पंजीकृत 202 के सापेक्ष 201 शिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सायं बी ए द्वितीय वर्ष दर्शनशास्त्र द्वितीय पंजीकृत 93 के सापेक्ष 91, बीएससी द्वितीय वर्ष गणित में पंजीकृत 57 के सापेक्ष 55 एवं एमए अंतिम वर्ष अर्थशास्त्र में 42 के सापेक्ष 41 शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल चार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु केंद्राध्यक्ष ने सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिसमें संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विमला देवी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह तथा आंतरिक उडाका दल टीम में डॉ अमित कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह को दायित्व सौंपा गया है।