जमानियाँ(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया चौकी अन्तर्गत खावपुरां गाँव में बुधवार की देर रात्रि करीब बारह बजे तिलक के दौरान एक युवक के द्वारा तमंचे से हर्ष फायरिंग के दौरान गोली फंस गई।
युवक के द्वारा फंसी गोली को निकालते समय अचानक तमंचे से गोली के फायर होने से बगल में तिलक देख रही शिवानी पुत्री शशिकांत 13 वर्ष के गले व बाजू में लगने से वह खून से लथपथ हो गिर गई। इधर गोली चलने से घायल होने के बाद मौके पर कोहराम मच गया, आनन-फानन में परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
वहीं तमंचे से फायरिंग कर रहा युवक मौके की नजाकत को देख फरार हो गया। घटना के बाद से मौके पर लोग इधर उधर भागने लगे, घायल के परिजनों के मुताबिक रेवतीपुर निवासी विजय यादव के खावपुरा निवासी उसके मामा हवलदार यादव के लडके मोनू का तिलक था। जिसकी शादी जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा डाला निवासी रामचंद्र यादव की लडकी से तय था, भोजन पानी करने के बाद घर के आंगन में चौके की सजावट तिलक के लिए किया गया।
घायल लडकी के परिजनों ने बताया कि फायरिंग कर रहे लडके को कई बार मना किया गया, मगर वह बातो को अनसुना कर तंमचे से फायर करने में मशगूल रहा ।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय और देवरिया चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये,मगर तब तक फायरिंग कर रहा युवक मौके से पकडे जाने की डर से फरार हो गया। पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन वहाँ मौके पर मौजूद लोगों से करने के साथ ही छानबीन में जुट गयी।
इधर पुलिस ने आरोपी की तलाश में कयी जगह दविश दी मगर सफलता नहीं मिली। इस बाबत देवरिया चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि घायल का इलाज वाराणसी में जारी है ,परिजनो के तरफ से कोई अभी तहरीर नहीं मिली है, फायरिंग करने वाले की तलाश की जा रही है।