जमानियाँ(गाजीपुर)। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। अपने आत्मविश्वास व प्रतिभा के बल पर क्षेत्र के ग्राम बरूइन निवासी उपेन्द्र सिंह की होनहार बेटी अंकिता सिंह ने मात्र 27 वर्ष की अवस्था में ही असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अंकिता सिंह इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इण्टर कालेज तथा स्नातक की शिक्षा हिन्दू पीजी कालेज व परास्नातक वाराणसी स्थित महात्मा गांधी विद्यापीठ से की। इसके बाद नेट व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज चली गई। अपने अथक परिश्रम व लगन से 2017 से 2021 तक छ: बार नेट की परीक्षा में सफल रही। 30 अक्टूबर 2021 को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में सम्मलित हुई तथा रिजल्ट 17 फरवरी 2022 को सफलता ले कर आया। उत्तीर्ण होने के बाद साक्षात्कार की तैयारी शुरू कर दी। 25 अप्रैल 2022 को साक्षात्कार हुआ व 28 अप्रैल 2022 को रिजल्ट आया तो सफलता कदम चूम लिया व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ। अंकिता का चयन होने से परिजनों सहित गॉव व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।