Skip to content

बी.ए./बी.एस.सी.प्रथम वर्ष द्वितीय वर्षार्द्ध की कक्षाएं प्रारम्भ

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत द्वितीय सेमेस्टर के शिक्षार्थियों की कक्षाएं निर्धारित समय सारिणी अनुसार प्रारम्भ हो चुकी हैं। कला एवं विज्ञान स्नातक में प्रवेश लिए सभी शिक्षार्थियों को कक्षाओं में पहुंचने को निर्देश जारी करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षा कार्य के साथ कक्षाएं भी प्रारम्भ हैं अतः सम्बन्धित सभी छात्र छात्राएं अपनी निर्धारित कक्षाओं में समय से पहुंचें।

महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली में छात्र छात्राओं को उपस्थिति अधिन्यास और अर्ध वार्षिक परीक्षा के पूर्णांक 25 में महाविद्यालय स्तर पर मूल्यांकन किया जाना है, शेष 75 की लिखित परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार संचालित होना है। ऐसे में छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं लेखन कौशल तथा विषय ज्ञान को आधार बनाकर अंक दिए जाने हैं। इसलिए सभी को उत्साह पूर्वक अपने पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से तैयार कर परीक्षा देने की आवश्यकता है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि हिंदी विषय की कक्षा में उपस्थिति उत्साह जनक रही। द्वितीय सेमेस्टर का पाठ्यक्रम बहुत ही रुचिकर और जीवनोपयोगी है। ऐसे में जो छात्र छात्राएं इसका मनोयोग पूर्वक अध्ययन करेंगे, उनका ज्ञान वर्द्धन तो होगा ही भविष्य में जीवन के हर क्षेत्र में यह पाठ्यक्रम सकारात्मक भूमिका में शिक्षार्थियों का सहयोग करेगा। कार्यालयी हिंदी और कंप्यूटर शीर्षक इस प्रश्न पर में बच्चे खासी रुचि लेते देखे गए।