जमानिया(गाजीपुर)। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाए गए केंद्र श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज मलसा में शुक्रवार को 22 उप प्रधान परीक्षक व 237 परीक्षक द्वारा 7245 गणित के और 8837 विज्ञान के कॉपियों का मूल्यांकन किए। इस मौके पर पर्यवेक्षक सुधीर कुमार विश्वास द्वारा हो रहे कॉपियों के मूल्यांकन की देखरेख की जा रही है।
केंद्र के उप नियंत्रक डॉ अरविंद ने बताया कि यूपी बोर्ड द्वारा इस केंद्र पर 98369 कॉपी मूल्यांकन के लिए भेजा है। जिसमें संस्कृत के 398, गणित के 40426 व विज्ञान के 56054 कापियां केंद्र पर पहुंची हैं। उप नियंत्रक बिजय शंकर राय व नियंत्रक व पर्यवेक्षक हमेशा निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे मूल्यांकन में सुचिता बनी रहे ।