Skip to content

जमानियाँ कोतवाल हुए लाइन हाजिर

जमानियाँ (गाजीपुर)। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रहे जमानिया कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय को गुरूवार की रात लाइन हाजिर कर दिया है। अभी तक कोतवाली की कमान किसी को नहीं सौंपी गई है। जान से मारने की धमकी के शिकायती पत्र पर कोई ठोस कार्यवाई न किया जाना कोतवाल सम्पूर्णानन्द राय के लाइन हाजिर होने का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली का कमान कार्यवाहक कोतवाल एमपी सिंह संभालेंगे।

ज्ञात हो कि मंगलवार की रात दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली ग्राम पंचायत के शेरपुर गांव के पास गेहूं के खेत में जमानियाँ थाना क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदपुर निवासी बदरे आलम खान (44) का गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया गया था। मृतक की पत्नी तमन्ना के तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने घटनास्थल पर पहुँच पर जायजा लिया तथा घटना के विषय में परिजनों से भी पूछताछ की थी।
मृतक की पत्नी तमन्ना द्वारा दिये तहरीर के अनुसार गांव के पूर्व प्रधान पति अब्बास व उनके पुत्र भांजा द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत जमानिया पुलिस व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर किया गया था, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता को समझ नही पाई। पुलिस इस मामले में गम्भीरता दिखाई होती तो शायद यह निर्मम हत्या न होता।