ग़ाज़ीपुर। यूपी सरकार के द्वारा शुरू की गई एंबुलेंस सेवा लगातार रोगियों, गंभीर मरीजों के साथ ही गर्भवती के लिए लाभकारी सिद्ध होता नजर आ रहा है। क्योंकि इस सेवा के लिए अपने मोबाइल से एक कॉल करना है और कॉल करने के कुछ ही देर में एंबुलेंस बताए गए लोकेशन पर पहुंच जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ गाजीपुर के भिक्की चौरा ग्राम में जहां पर गर्भवती गुड़िया प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। पीड़ित के परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस पर कॉल किया गया और फिर बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंची। गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली लेकिन रास्ते में ही दर्द बढ़ जाने के कारण गर्भवती का एंबुलेंस में प्रसव कराना पड़ा।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि भिक्की चौरा ग्राम से फोन आया और बताया गया कि गर्भवती को प्रसव होना है। जिसके बाद पायलट दुर्गेश और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल लाल बहादुर शर्मा बताए गए लोकेशन पर चल दिए। उसके बाद गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें लेकिन रास्ते में ही दर्द बढ़ जाने के कारण इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल लाल बहादुर शर्मा और परिवार की महिलाओं की देखरेख में सुरक्षित प्रसव कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया।