गाजीपुर 04 मई, 2022 (सू.वि)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर ने बताया है कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत दक्षता/कौशल विकास/ उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु चिन्हित उत्पाद जूट वाल हैगिंग सम्बन्धित हस्तशिल्पियों/कारीगरों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किया जाना है।
इस हेतु आनलाईन आवेदन पत्र वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in तथा http://msme.up.gov.in पर लक्ष्य पूर्ति तक आमंत्रित किये जाते है। प्रशिक्षित लाभार्थियों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त करने की सुविधा है। अभ्यर्थियों को उनके साक्षात्कार तिथि के बारे में फोन द्वारा अलग से सूचित किया जायेगा । विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।