ग़ाज़ीपुर (7 मई 22)। जनपद में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत और जन आरोग्य योजना के माध्यम से बनने वाले आयुष्मान कार्ड जिसक लाभार्थी को ₹ 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाता है। इसको लेकर 4 मई से 18 मई तक एक विशेष पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनपद में प्रतिदिन 75 गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसकी मानिटरिंग खुद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह कर रहे हैं।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अनतर्गत ग्राम पंचायतों मे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय समन्वय पर शनिवार को ग्राम राजापुर मे कुल 204 आयुष्मान कार्ड ,शुक्रवार को ग्राम कुडेसर मे 174 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
पखवाड़े के पूर्व पात्र सुची के अनुसार स्थानीय ग्राम प्रधानो के साथ बात कर आयुष्मान योजना के बारे मे बताते हुऐ उन्हें जागरूक किया गया था। सभी पात्रो को आशा, आगनबाड़ी, ग्राम स्तरीय सहायको द्वारा उन्हें कैम्प दिवस कि पूर्व सुचना दी गई है। आयुषमान कॉर्ड बनाने मे लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों जैसे अंतोदय कार्ड , आधार कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिती कैम्प स्थल पर सुनिश्चित करना है।जिससे उनका उक्त दिवस पर ही आयुष्मान कार्ड बन जाऐ।
कैम्प मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के कृष्ण कुमार सिंह व अनुराग सिंह आपरेटर के रूप मे आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही स्थानीय वीएलई (विलेज लेबल एंटरप्रेन्योर) की भी सहायता ली जा रही है। अब तक इस पखवाड़े मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद में लगभग 1250 से ऊपर कार्ड बनाए जा चुके है।
जिलाधिकारी के द्वारा इसकी नियमित समीक्षा किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अनतर्गत सभी लक्षित परिवारों का जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बना लिया जाऐ। जिसकी समिक्षा ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन की जा रही है।
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में विशेष रुप से बीपीएम संजीव कुमार, बीसीपीएम मनीष कुमार, आशा संगीनी रीना, संध्या के साथ इस पखवाड़े मे खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद अनुराग राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी मुहम्मदाबाद शायरा परवीन एवं खण्ड शिक्षा आधिकारी मुहम्मदाबाद सुनिल कुमार पटेल का पूर्ण सहयोग हो रहा है।