जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव की अध्यक्षता में समस्त संकुल शिक्षक एवं समस्त प्रधानाध्यापक की बैठक हुई।
जिसमें 12 बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए बताया गया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों की सूची ग्राम सभावार विद्यालयवार अलग अलग कर ले और उनके बच्चों का विवरण संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पोर्टल पर आवेदन 15 मई 2022 तक कर दिया जाए और इसकी सूचना संलग्न प्रारूप पर कल दिनांक 7 मई 2022 को बीआरसी पर होने वाली बैठक में ले आया जाए। दूसरा बिन्दू अब तक विद्यालयों में नवीन नामांकित बच्चों की अनुपस्थिति से संबंधित प्रारूप पर चर्चा की गई साथ ही साथ नवीन नामांकन के लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गई जहां 10 से कम नवीन नामांकन हुए हैं, उन विद्यालयों को चिन्हित कर उन्हें 10 से अधिक नामांकन करने हेतु प्रेरित किया गया। जो विद्यालय अपने 100 प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त नहीं किए हैं वे उसे प्राप्त करने का प्रयास करें। तीसरा बिन्दू के तहत
हाउसहोल्ड सर्वे के दौरान संपर्क किए गए अभिभावकों की संख्या एवं चिन्हित ड्रॉपआउट या आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन की स्थिति तथा इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर भी मांगी गई जिसे पोर्टल पर अपलोड करना है।चौथा बिन्दू के तहत मिशन शक्ति 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत अप्रैल माह की प्रगति वर्ष 2022- 23 को प्रत्येक विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय द्वारा गूगल फॉर्म भरने की समीक्षा की गई जिसे HM ग्रुप या अन्य ग्रुपों में प्रेषित किया गया है। पॉचवा बिन्दू के तहत समस्त प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अन्य अध्यापकों शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों द्वारा ली गई छुट्टियों का निस्तारण उसी दिन कर दिया जाए किसी भी दशा में वे छुट्टियां लंबित न रहे। छठा बिन्दू के तहत स्पोर्ट्स अनुदान वर्ष 2021-22 के अंतर्गत क्रय की गई खेलकूद सामग्री का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध डीसीएफ में अपलोड किए जाने का निर्देश दिया गया और यह भी कहा गया कि यदि 7 मई 2022 को 12:00 बजे तक जिनका डीसीएफ में अपलोड नहीं किया पाया गया उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। सांतवा बिन्दू के तहत कोविड-19 के समय खाद्य सुरक्षा भत्ता संबंधित सूचना {76 दिवस 49 दिवस और 138 दिवस } निर्धारित प्रारूप पर शनिवार को होने वाली बैठक में हार्ड कॉपी में लाना सुनिश्चित करेंगे। आठवां बिन्दू के तहत पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में विद्यालय प्रबंध समिति का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले जाने की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्धारित प्रारूप पर सूचना देने को भी कहा गया। नौवा बिन्दू के तहत ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत यदि वर्तमान समय में कहीं कोई कार्य हो रहा है या आप द्वारा कोई कार्य कराया जा रहा है उसकी सूचना देना सुनिश्चित करें। दसवां बिन्दू के तहत बच्चों का आधार सत्यापन एवं पुराने बच्चों का आधार जो ब्लॉक संसाधन केंद्र जमानिया पर बन रहा है, की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इस कार्य में और तेजी लाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। ग्यारहवां बिन्दू के तहत शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु यू -डायस+ की डाटा फीडिंग हेतु संकुल शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया। बारहवां बिन्दू के तहत सत्र 2022-23 में नामांकित समस्त बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य रूप से मनीष सिंह, विनीत सिंह, सुनील कुमार सिंह, अभय कुमार, प्रवीण राय, हुसैन अब्बास, शशि शेखर उपाध्याय, रेनू सिंह, रीता यादव, सुषमा सिंह, बिंदु आदि संकुल शिक्षक और प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।