Skip to content

विद्यार्थियो को टैबलेट व स्मार्ट फोन का हुआ वितरित

गाजीपुर 07 मई, 2022 (सू.वि)। मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैवलेट व स्मार्ट फोन वितरण सातो विधानसभाओं के महाविद्यालयो, आई टी आई, पालिटेक्निक संस्थानो आदि के लाभार्थियो एवं विद्यार्थियो को टैवलेट व स्मार्ट फोन वितरित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि की विशाल सिंह चंचल एम एल सी एमपी सिंह पुलिस अधीक्षक रामबदन प्रमुख विरनो राजन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहाँ का युवा समग्र रूप में सक्षम हो । आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्ट फोन टेवलेट से युवा अपने रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होगे। उन्होंने गाजीपुर में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेहनत से पढ़ाई करे प्रेदश सरकार उनकी हर मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगे। जिलाधिकारी एस.पी. ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युग में स्मार्ट फोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्ट फोन वितरित किये जा रहे है उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। उन्होने कहा कि इस युग में अगर कोई भी छात्र तकनीकी में पीछे रहेगा तो उसका सर्वागीण विकास नहीं हो पाएगा। अतः शासन की मंशा है कि आज के युग तकनीकी के क्षेत्र में आगे होगा तो ही आगे बढेगा। जिसमें विधानसभा गाजीपुर के तहसील सदर के रायल पैलेस वंसीबाजार गाजीपुर में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य (एम0एल0सी0) विशाल सिंह चंचल, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थिति में 238 छात्र/छात्राओं को टेवलेट एवं 565 स्मार्ट फोन वितरण किया। उन्होने ने पढ़ने वाले विद्याथियों धन्यवाद दिया। टेबलेट/स्मार्ट फोन प्राप्त कर सभी छात्र छात्राएं उत्साहित और प्रफुल्लित दिखे। इसी क्रम में राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 314 छात्राओं को टेबलेट व 608 छात्र/छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।
जखनियॉ विधानसभा में मुख्य अतिथि मा0 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 के मा0 उपाध्यक्ष, (उपमंत्री स्तर) श्री प्रभुनाथ चौहान जी जखनियॉ विधानसभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के उद्देश्य से राम नगीना किसान महाविद्यालय मुडियारी के साथ 12 महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 799 विद्यार्थियों को टेवलेट वितरण किया गया तथा विधानसभा जखनिया में 12 विद्यालयों पर भाजपा नेता रामराज वनवासी द्वारा 837 विधानसभा जखनिया में कुल-1637 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। तहसील सदर के जंगीपुर विधानसभा में जनार्दन सिंह कुशवाहा प्राइवेट आईटीआई गाजीपुर में मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में 249 छात्र-छात्राओं को टेवलेट वितरण किया गया। विधानसभा जमानियॉ में पूर्व विधायक सुनीता सिंह की अध्यक्षता, उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में सत्यम प्राइवेट आईटीआई कालेज कें 64 छात्र/छात्राओं को टेवलेट वितरण किया गया।
विधानसभा सैदपुर में के.एस. नेशनल प्राइवेट आईटीआई में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सैदपुर सुभाष पासी एवं खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थित में 207 विद्यार्थियों, के.डी. प्राइवेट आईटीआई कालेज में भाजपा के अच्छेलाल गुप्ता उपाध्याक्ष जिला सहकारी बैंक एवं रामतेज पाण्डेय ने 198 विद्यार्थियों, पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर पाण्डेय एवं प्रवीण कुमार सिंह जिला महामंत्री की अध्यक्षता में 138 टेवलेट एवं 146 स्मार्ट फोन विद्यार्थियों को एवं विमला शंकर फार्मेसी कालेज सैदपुर में मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी सर्वजेश सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक की उपस्थिति मेें 241 टेवलेट एवं 166 स्मार्ट फोन कुल मिलाकर 312 स्मार्ट फोन एवं 784 टेवलेट का वितरित किया गया।
विधानसभा मुहम्मदाबाद मे पूर्व विधायक अलका राय की अध्यक्षता एवं उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में उमा शंकर शास्त्री महाविद्यालय हैसी पारा में 49 विद्यार्थियों को टेवलेट एवं कामाख्या प्राइवेट आईटीआई में भाजपा प्रत्याशी अजीताभ राय उर्फ राहुल राय ब्लाक प्रमुख रेवतीपुर एवं खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में 39 विद्यार्थियों को टेवलेट वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 88 टेबलेेट वितरित किया गया। विधानसभा जहूराबाद में रघुनाथ सिंह निजी प्राइवेट आईटीआई भीष्म अमहट एवं बाबू जगदीश सिंह प्राइवेट आईटीआई में मुख्य अतिथि मा0 सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा 317 विद्यार्थियों को टेवलेट वितरण किया तथा विधान सभा जंगीपुर मे एस.पी.एस. प्राईवेट आईटीआई कालेज केलही विकास खण्ड विरनों में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल द्वारा 133 विद्यार्थियों को टेवलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष प्रसाद ने किया।